भारत में कोयले के आयात में आई तेजी, अप्रैल-जनवरी में अवधि बढ़कर 212 मीट्रिक टन का हुआ इम्पोर्ट
देश में कोयला आयात (Coal Import) में तेजी देखने को मिली है। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड ने कोयला इम्पोर्ट को लेकर आंकड़े जारी किये हैं।
एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जनवरी अवधि में देश में कोयला आयात एक साल पहले की तुलना में 1.65 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 212.24 मिलियन टन (एमटी) हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में भारत का कोयला आयात 208.78 मीट्रिक टन था। बता दें कि एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड (Mjunction Services Ltd.) एक बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान नॉन-कोकिंग कोयले के आयात की मात्रा 136.47 मीट्रिक टन थी। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के दौरान आयात 136.90 मीट्रिक टन से थोड़ा कम है।
अप्रैल-जनवरी 2023-24 के दौरान कोकिंग कोयले का आयात 47.32 मीट्रिक टन था। यह वित्त वर्ष 23 की अप्रैल-जनवरी अवधि में दर्ज 46.09 मीट्रिक टन से अधिक है।
मेजर और नॉन-मेजर पोर्ट के माध्यम से जनवरी में कोयला आयात भी बढ़कर 19.81 मीट्रिक टन हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 16.97 मीट्रिक टन से अधिक था।
जनवरी में कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 12.10 मीट्रिक टन था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में जनवरी में 10.01 मीट्रिक टन आयात किया गया था। कोकिंग कोयले का आयात 4.50 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में आयात 4.74 मीट्रिक टन से थोड़ा कम है।
एमजंक्शन सर्विसेज के एमडी और सीईओ विनय वर्मा ने कहा कि
हाल के हफ्तों में भारत में आयातित कोयले की मांग कमजोर हुई है। खदानों और थर्मल पावर प्लांट में घरेलू कोयले की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति मार्च में भी जारी रहेगी।
सरकार के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जनवरी अवधि में देश का कोयला उत्पादन 2022-23 में इसी अवधि के दौरान 698.99 मीट्रिक टन से बढ़कर 784.11 मीट्रिक टन हो गया।