सीएम शिंदे ने कार्यालय की नेमप्लेट पर मां का नाम किया शामिल, राज्य कैबिनेट ने हाल ही में लिया था फैसला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष के बाहर एक नई नेम प्लेट लगवाई है, जिसमें अब उनके पिता से पहले उनकी मां का नाम लिखा हुआ है।
उनकी नई नेम प्लेट पर अब ‘एकनाथ गंगूबाई संभाजी शिंदे’ लिखा है।
नेम प्लेट में बदलाव राज्य कैबिनेट के हालिया फैसले के अनुसार किया गया है, जिसमें 1 मई, 2024 को या उसके बाद पैदा हुए सभी बच्चों के लिए आधार और पैन कार्ड जैसे सभी सरकारी दस्तावेजों में उनकी मां का नाम शामिल करना अनिवार्य हो गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि राज्य कैबिनेट ने आधिकारिक दस्तावेजों में मां का नाम शामिल करने के महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के ऐतिहासिक प्रस्ताव को लागू करने का फैसला किया है और मुख्यमंत्री ने इसे खुद लागू करके इसकी शुरुआत करने का फैसला किया है।
इसमें कहा गया है कि किसी के पिता की तरह ही उसकी मां भी बच्चे के पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सरकार का मानना है कि उसे उचित मान्यता दी जानी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजीत पवार ने भी प्रतीकात्मक संकेत के रूप में अपने कार्यालय की नेम प्लेट बदल दी, जिसमें उनकी मां के नाम का उल्लेख है।
फड़णवीस की नेमप्लेट पर अब लिखा है, ‘देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फड़नवीस’, जबकि पवार की नेमप्लेट पर लिखा है ‘अजीत आशाताई अनंतराव पवार’।