महोबा में विस्फोट से मजदूरों पर गिरि चट्टान, दो की मौत, कई नीचे दबे
यूपी के महोबा में खनन के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। चट्टान तोड़ने के लिए किए गए विस्फोट से बड़ी चट्टान मजदूरों पर ही गिर गई। इससे दो मजदूरों की मौत हो गई है। कई मजदूर चट्टान के नीचे दबे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए अधिकारी और टीमें लगी हुई हैं। आठ मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाने का निर्देश दिया है। बचाव टीमें मौके पर तैनात हैं। कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास घटना हुई है। मामले की जानकारी के बाद पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा भी किया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें शांत कराया है।