पाकिस्तान में तीन मंजिला इमारत गिरने से 9 लोगों की मौत, दो जख्मी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मुल्तान में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत अचानक ही गिर गई। इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। वहीं, दो अन्य लोग घायल बताए गए हैं। मृतकों में चार एक ही परिवार से जुड़े लोग हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, अचानकगिरने के बाद पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इसके चलते पड़ोस में मौजूद घरों को भी नुकसान हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान में इमारतों का गिरना कोई नई बात नहीं है। सस्ते मैटेरियल और सुरक्षा गाइडलाइंस की कमी के चलते कमजोर घरों के गिरने के पहले भी कई मामले सामने आए हैं। इससे पहले जून 2020 में पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में अपार्टमेंट बिल्डिंग गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई थी।