अंधविश्वास के चक्कर में यात्री ने प्लेन के इंजन में फेंके सिक्के, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…
दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद है, जो अंधविश्वास के चक्कर में कई बार बेहद अजीबोगरीब चीजें कर बैठते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स ने अंधविश्वास के चलते 150 लोगों की जान जोखिम में डाल दी. दरअसल, एक पैसेंजर ने यात्रा से पहले इंजन में कुछ सिक्के डाल दिए, जिसके बाद उड़ान में चार घंटे का समय लग गया, पूछताछ में शख्स ने इसके पीछे की जो वजह बताई, वो सुनकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया.
देरी की वजह आई सामने (Passenger Throws Coins In Flight Engine)
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चाइना सदर्न एयरलाइंस (China Southern Airlines) फ्लाइट CZ8805 को सान्या से बीजिंग के लिए छह मार्च को सुबह 10 बजे उड़ान भरनी थी. विमान को 2 बजकर 16 मिनट पर लैंड करना था, लेकिन ऐसा हो न सका. फ्लाइट की देरी के पीछे एक शख्स था, जिसने प्लेन के इंजन में 3-5 सिक्के डाल दिए थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. चीनी मीडिया के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट ने शख्स को प्लेन के इंजन में सिक्के डालते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. पूछने पर शख्स ने बताया कि, ऐसा उसने गुड लक के लिए किया है. हालांकि, जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सिक्के ढूंढ निकाले. बताया जा रहा है कि, विमान की रख-रखाव टीम और क्रू मेंम्बर्स को निरीक्षण करने में 4 घंटे तक का समय लग गया था.
4 घंटे लेट हुई फ्लाइट (flight delay by 4 hours)
बताया जा रहा है कि, शख्स ने गुड लक के लिए खुद की और 150 लोगों की जान जोखिम में डाल दी थी, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कहा जा रहा है कि, फ्लाइट चार घंटे से भी ज्यादा वक्त के लिए लेट थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरलाइन (China Southern Airlines flight CZ8805) ने सिक्योरिटी चेक के दौरान सिक्के मिलने की पुष्टि की है. इस घटना पर चाइना सदर्न एयरलाइंस का भी रिएक्शन सामने आया है. कंपनी ने चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर अपने ऑफिशियल हैंडल से इस पूरे मामले की निंदा की है. एयरलाइन ने प्लेन में चीजें फेंकने को बेहद खतरनाक बताते हुए कहा कि, इस तरह की हरकतें करने वाले यात्रियों को सजा दी जाएगी.