दो मिनी ट्रक पर लाखों का सामान लेकर नदी किनारे पहुंची युवती, जानिए पूरा मामला
प्रयागराज के अरैल घाट पर रविवार की दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब वाराणसी की रहने वाली युवती दो मिनी ट्रक पर लाखों रुपए का सामान लेकर पहुंची और उन्हें गंगा में बहाने की जिद करने लगी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझाकर सामान के साथ वापस घर भेजवाया।
वाराणसी के पांडेय हवेली की रहने वाली अंतरा मित्रा प्रयागराज के नैनी स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के फ्लैट में किराए पर रहती है। रविवार दोपहर अरैल घाट पर दो मिनी ट्रक पर तीन पलंग, बिस्तर, आलमारी, डायनिंग टेबल, कुर्सी समेत कई सामान व सोने चांदी के आभूषण के साथ पहुंची थी। ट्रक से सामान उतरवाकर घाट पर रख दिया था।
‘जो भी इस सामान को लेगा वो काला जादू से पागल हो जाएगा’
सामान को गंगा में बहाने जा रही थी तभी सूचना पाकर पुलिस गई। पूछताछ में उसने बताया कि सामानों में किसी ने काला जादू कर दिया है, जिससे उसके पिता की मौत हो गई। मां और वह खुद भी परेशान रहती है। इस सामान को जो भी लेगा वह काला जादू से पागल हो जाएगा।