रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे की घर में घुसकर हत्या, सोते समय सीने में उतार दी 6 गोलियां

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली से ठीक 300 मीटर की दूरी पर बने शहर के नामी पन्ना होटल और रेस्टोरेंट के मालिक विनोद जैन के बेटे की घर में घुस कर हत्या कर दी गई है।  उसे 6 गोलियां मारी गईं और हत्या के बाद आरोपी मौक़े से फरार हो गया। विनोद जैन उर्फ पन्ना शहर के बड़े व्यापारी हैं जिनका होटल के साथ साथ ट्रांसपोर्ट का बड़ा व्यवसाय है। शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है। 

पन्ना होटल की चौथी मंज़िल पर व्यवसायी परिवार निवास करता है। रात में पूरा परिवार घर में सो रहा था। उसी दौरान सुबह 4 बजे अचानक हत्यारा होटल से होते हुए घर में दाखिल हुआ और कमरे में सो रहे बेटे चौबीस वर्षीय प्रणाम जैन के सीने में एक दो नहीं बल्कि 6 गोलियां उतार दीं। इस हत्या का आरोप शहर के ही मिकू भदौरिया नाम के युवक पर हैं 

होटल से 300 मीटर पर स्थित है शहर कोतवाली थाना

घटना के बाद आरोपी मौक़े से फरार हो गया। वहीं गोलियों की आवाज़ से जागा परिवार बेटे की हालत देख कर दहशत में आ गया। महज़ 300 मीटर स्थित सिटी कोतवाली पुलिस को जब जानकारी लगी तो वह मौक़े पर पहुंची और और आनन फानन में प्रणाम जैन को लेकर ज़िला अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

पहले भी पुलिस को आवेदन दे चुका था पीड़ित पिता

इस घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय विधायक के साथ ही सीएसपी, एडिशनल एसपी, पुलिस अधीक्षक तक  ज़िला अस्पताल पहुंचे, अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस और पीड़ित व्यवसाई की बातचीत से पता चला है कि उसे इस बात की पहले से आशंका थी जिसको लेकर विनोद जैन ने पहले भी पुलिस में आवेदन दिया था लेकिन उनका आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई।

प्रेमप्रसंग में हत्या की आशंका

फिलहाल मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं। वहीं होटल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी पुलिस ने जांच के लिए क़ब्ज़े में लिया है लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मामले में प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन हत्या के असली कारणों का पता आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker