पिता ने की अपनी 15 साल की बेटी गला घोंट कर हत्या, फिर लिखवाई मिसिंग रिपोर्ट…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेरहम पिता ने अपनी 15 वर्षीय सगी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बेटी की हत्या के बाद उसने उसके शव को बोरी में बंद कर कुएं में फेंक दिया था। आरोपी मृतक बेटी के चरित्र पर शक करता था।
जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के गांव बदौरा में रहने वाले शिवनाथ प्रजापति ने अपनी 15 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को इस बात का शक था कि उसकी बेटी किसी से बात करती है। इसी बात को लेकर पिता ने बेटी से मारपीट की ओर बाद में उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या करने के बाद शव फंदे पर लटकाया, फिर बोरी में बंद कर कुएं में फेंका
बेटी की हत्या करने के बाद शिवनाथ उसे आत्महत्या दिखाना चाहता था। इसलिए उसने अपनी बेटी के शव को उसके ही दुप्पटे के सहारे फंदे से लटका दिया और सबूत मिटाने की कोशिश करता रहा। लेकिन जब उसे लगा कि वह फंस जाएगा तो वह अपनी बेटी के शव को काली बोरी में बंद कर जंगल में बने एक कुएं में फेंक आया।
हत्या के बाद बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई
अपनी बेटी की हत्या करने के बाद शिवनाथ स्थानीय प्रकाश बम्होरी थाने पहुंचा और पुलिस को बेटी के गुम होने की झूठी जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी 15 साल की बेटी कहीं चली गई है, जो मिल नहीं रही है। पिता की जानकारी पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
जंगल में बदबू आने पर हुआ खुलासा
पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी कि, गांव में ही रहने वाला एक बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर इस बात की सूचना दी कि उसने जंगल के कुएं में एक बोरी तैरती हुई देखी थी, जिसमें से बदबू आ रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं में बोरी में को बाहर निकाला। पुलिस ने जब बोरी खोलकर देखी तो उसमें एक लड़की का शव को निकला। बोरी में निकले लड़की के शव की शिनाख्त शिवनाथ की गुमशुदा बच्ची के रूप में हुई।
पुलिस ने शिवनाथ को थाने लाकर उससे अलग-अलग तरीके से पूछताछ की तो उसने इस बात को कबूल कर लिया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की थी। छतरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
•चरित्र संदेह के शक में पिता ने 15 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट|
•गला दबा कर की हत्या और खुद जाकर थाने में लिखवाई गुम सुदगी की रिपोर्ट|
•हत्या के बाद बच्ची को फांसी पर लटकाया फसने के डर से बोरी में भरकर जंगल में फेंका|