भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चाचा-भतीजी की मौत

भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना के भगवानपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार के सुबह अज्ञात ट्रक की कि चपेट में आकर बाइक सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गयी जबकि दुर्घटना में एक तीन वर्षीय बच्चा-बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद भवानीपुर पुलिस ने शवों को अनुमण्डल अस्प्ताल नवगछिया भिजवाया।अनुमण्डल अस्प्ताल में मृतक की पहचान ख़रीक प्रखंड के अठनिया निवासी गोरेलाल राय 35 वर्ष, पिता उपेंद्र राय और उनकी भतीजी सिंपल कुमारी 21 वर्ष, पति हरजीवन राय घर टिकरामपुर खगडिया के रूप में की गई।

अपनी भतीजी को ससुराल फहुचाने जा रहा था गोरेलाल 

मृतक  के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि उसके पापा मेरी चचेरी बहन सिंपल को मोटरसायकिल से उसके ससुराल टिकरामपुर खगडिया पहुंचने जा रहे थे।नारायणपुर के पास दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी।दुर्घटना में मेरी चचेरी बहन की भी मौत हो गई जबकी तीन साल का भांजा बाल बाल बच गया।

परिजनों के चीत्कार से गुंजा अस्प्ताल

घटना की सूचना पर मृतक के तीनों भइयों के अलावे मृतक के पुत्रों के चीत्कार से पूरा अस्पताल गुज रहा था। मृतक गोरलाला को तीन पुत्र पवनजीत कुमार, धीरज कुमार और अमन कुमार है ।पुत्र अपने पिता के शव पर दहाड़ मार कर रो रहे थे।

अबोध बच्चे की जान बची लेकिन मां का आंचल उठ गया

दुर्घटना में भग्यशाली रहे सिंपल के तीन वर्षीय बेटे की की जान बच गई। दुर्घटना में वह दूर जा गिरा और उसकी जान बची। लेकिन बच्चा अब हमेशा के लिए मां की गोद और अंचल से वंचित हो गया। क्योंकि मां सिंपल की मौत मौके पर ही हो गई। दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker