नोटिफिकेशन जारी कर 2610 पदों पर भर्ती का ऐलान, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 3, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क सहित अन्य पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियां भी घोषित कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं वे 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से BSPHCL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/पर जाकर भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल तय की गई है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल


इस भर्ती के माध्यम से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से विभिन्न पदों के अंतर्गत कुल 2610 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

टेक्निकल ग्रेड III : 2000 पद
स्टोर असिस्टेंट : 80 पद
कॉरेस्पोंडेंट क्लर्क : 150 पद
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क : 300 पद
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) : 40 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) : 40 पद

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 31 मार्च 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ईबीसी, बीसी के लिए 1500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाओं के लिए यह राशि 375 रुपए है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में अन्य सभी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जाएगा। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट एग्जाम स्कोर के आधार किया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्योर्थियों को 40 मार्क्सक, ओबीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एसटी एससी व महिलाओं के लिए 32 मार्क्सज लाना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन



– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.bsphcl.co.in/पर जाएं।
– भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से डाउनलोड करें।
– एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
– मांगी गई संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें।
– अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
– फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker