MP के खंडवा में फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर से लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के खंडवा में फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर से ठगी की वारदात सामने आई है। फेसबुक पर दोस्त बनी महाराष्ट्र की एक युवती ने फाईनेंस कंपनी के रिजनल मैनेजर से 19.28 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने बुधवार को मामला दर्ज कराया है।
एक निजी कंपनी के रिजनल मैनेजर बलराम यादव ने बताया कि उनके फेसबुक पर समायरा देसाई के नाम से एक युवती ने रिक्वेस्ट भेजी। जिसे बलराम ने स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। मैसेंजर के जरिए बात शुरू हुई। चैटिंग के दौरान समायरा ने बताया कि उसकी सहेली फरहाना जो कि कॉलेज में उसके साथ पढ़ती है और बहुत गरीब है, उसे कैंसर हो गया। कुछ दिन बाद समायरा ही फरहाना बनकर बलराम से बात करने लगी। बलराम ने बताया कि फरहाना ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं कैंसर हो गया है, कुछ दिन की मेहमान हूं इलाज करवाना चाहती हूं लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं है तुम मेरी मदद करो। फरहाना ने बलराम को बातों में उलझा लिया और अपने फोन पे पर रुपए डलवाने शुरू किए।
बलराम ने कभी 90 हजार रुपए तो कभी 40-50 हज़ार रुपए इस तरह जनवरी 2023 से लेकर अप्रैल 23 इस तरह तीन महीने में अलग.अलग ट्रांजेक्शन कर 19 लाख 28 हजार रुपए फरहाना को फोन पे के माध्यम से डाल दिए। ठग युवती ने इमोशनल बातें कर मैनेजर को पूरी तरह से झांसे में ले लिया। वह कभी कैंसर के इलाज के नाम पर तो कभी कॉलेज की फीस के नाम पर रुपए ऐंठने लगी। लेकिन जब मैनेजर द्वारा रुपए देने में आनाकानी की गई तो ठग युवती समझ गई कि अब वह पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। युवती ने बातचीत करना बंद कर दी। मैनेजर को बाद में ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई।
उधार पैसे लेकर युवती को दिए
मैनेजर और युवती के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। एक.दो रोज में बातचीत के दौरान ही युवती रुपए की डिमांड करती मैनेजर के रुपए नहीं होने पर वे अपने दोस्तों से उधार लेकर युवती के फेन पे पर रुपए डालता था। ताकि युवती समय पर अपनी कॉलेज फीस और कैंसर का इलाज करवा सकें। तीन महीने लगातार हुई बातचीत के दौरान मैनेजन को भी अहसास नहीं हुआ कि युवती उसके साथ ठगी कर रही है। इधर मामले को लेकर फरियादी बलराम यादव से बात करने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं इस मामले में कुछ भी नहीं बोलुंगा मेरा मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं है बाद में इस मामले की बात करूंगा।
मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक राजेंद्र सयदे ने बताया कि फरियादी बलराम यादव की शिकायत पर फरहाना पिता अलीम खान निवासी लातूर के खिलाफ धारा 419ए 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में फिलहाल जांच जारी है। फरियादी बलराम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी युवती की तलाश में जल्द ही एक टीम महाराष्ट्र के लातूर जाएगी।