यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मंत्री बोधापुर गांव निवासी प्रमोद यादव की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीने में लगी है।
सुबह लगभग दस बजे प्रमोद यादव अपने चार पहिया वाहन से घर से निकले थे। वह ज्योंहि गांव के मोड़ के पास रायबरेली-जौनपुर मार्ग के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी। घायल हालत में परिजन इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
प्रमोद यादव को 2012 में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन पत्र खारिज हो गया था। उस समय धनंजय सिंह की पत्नी जागृति निर्दल चुनाव लड़ी थीं।