छत्तीसगढ़ के बेमतरा में चौकीदार ने महिला को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला….

छत्तीसगढ़ के बेमतरा जिले में महिला की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। बेरला थाने के करेली गांव में चावल बनाने का विवाद इतना बड़ गया कि चौकीदार ने महिला की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला चौकीदार के खाना बनाई थी, खाना खाते वक्त चावल थोड़ा गीला हो गया। जिसके बाद चौकीदार आग बबूला हो गया और उसने गुस्से में महिला का गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि करेली गांव में ईटा भट्टा में काम करने वाली एक महिला की मौत के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। जिसमें हत्या के मामले में संदेही चौकीदार से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी चौकीदार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला और चौकीदार दोनों ईंट भट्टे पर काम किया करते थे। यह घटना 25 फरवरी की रात की है। रात को महिला ने चावल पकाया था, तो वही चावल पकाने के दौरान गीला हो गया था। जिसके बाद जब चौकीदार खाना खाने आया तो गीला चावल देखकर गुस्से में आग बबूला हो गया और महिला से विवाद करते हुए आधी रात को महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है।
महिला की मौत की खबर जब पुलिस को लगी तो चौकीदार इस पूरी घटना से अनजान बना बैठा रहा। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस लगातार हत्यारे की तलाशी कर रही थी। लगातार हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही थी, लेकिन आरोपी चौकीदार ने सच नहीं बताया। जिसके बाद आस पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद बेरला पुलिस को चौकीदार पर शक हुआ। पुलिस ने जब चौकीदार से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।