दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं किसान, ऐलान के बाद बढ़ी सुरक्षा

किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है। किसान किसी भी कीमत पर जंतर-मंतर के पास पहुंच कर अपना धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं औऱ पुलिस इन किसानों के इस ऐलान की वजह से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए रेलवे और मेट्रो स्टेशनों तथा बस स्टैंडों पर अतिरिक्त पुलिस बस औऱ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो दिल्ली में बस, मेट्रो और ट्रेन जैसे सार्वजनिक परिवहन के साधनों से आएंगे।

दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा रखी है। पुलिस की तरफ से साफ तौर से कहा गया है कि वो दिल्ली में किसी भी तरह की भीड़ या असेंबली की इजाजत नहीं देंगे। किसानों के इस मार्च को देखते हुए ISBT कश्मीरी गेट, आनंद विहार औऱ सराय काले खां के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर क्या हैं हालात…

न्यूज एजेंसी ‘PTI’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। इसके अलावा रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर भी पुलिस की नजर है। एक अफसर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने तीनों ही बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा रखी है। हालांकि, दिल्ली से सटे किसी भी बॉर्डर को बंद नहीं किया गया है लेकिन इस रास्ते से आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग चल रही है।

दिल्ली – हरियाणा बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (आउटर), जिम्मी चिराम ने कहा, ‘ किसानों के इस ऐलान को देखते हुए हम हर हालात पर बारिकी से नजर रख रहे हैं। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पहले ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक अन्य अफसर ने कहा, ‘हमने सामान्य यात्रियों के आने-जाने के लिए पहले ही सिंघू और टिकरी बॉर्डर से बैरियर हटा दिए हैं। हालांकि, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती वहां अभी भी है। 

क्या बोले किसान नेता

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ‘KMM और SKM (गैर-राजनीतिक)के प्रदर्शन का आज 23वां दिन है। ऐलान किया गया था कि दूसरे राज्यों से किसान आज दिल्ली कूच करेंगे लेकिन किसान दूर-दूर से आ रहे हैं इसलिए वो सभी किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच सकेंगे। किसान मध्य प्रदेश, बिहार या भारत के अन्य हिस्सों से सड़क या ट्रेन मार्ग से आ रहे हैं और वो आज नहीं पहुंच सकेंगे। उन्हें आने में 2 या 3 दिन लगेंगे। इसलिए 10 मार्च तक हालात साफ हो जाएंगे। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker