रिलीज से पहले अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने की जबरदस्त कमाई, अब तक इतने बिके टिकट…

अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्हें पर्दे पर हर रूप में उनके फैन पसंद करते हैं। कॉमेडी हो या सीरियस हर किरदार में सुपरस्टार अजय देवगन जान फूंक देते हैं। साल 2024 की शुरुआत के साथ ही अजय देवगन एक बार फिर से फिल्म ‘शैतान’ के साथ फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं।

इस फिल्म में उनका सामना पहली बार आर माधवन (R Madhavan) से होने वाला है। दो दिनों बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है।

शैतान को सिनेमाघरों में देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ के फर्स्ट डे के अब तक कितने टिकट बिके हैं और उनसे एडवांस बुकिंग में सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ने कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े-

शैतान ने एडवांस बुकिंग में कर ली इतनी कमाई

साल भर बाद ऑडियंस के थिएटर में हॉरर फिल्म का आनंद उठाते हुए नजर आएंगे। अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ये फिल्म उम्मीद से बढ़कर एडवांस बुकिंग में कमाई कर रही है। पहले ही दिन 16 हजार के करीब टिकट बेचकर मूवी ने रिलीज से पहले 39 लाख के करीब कमा लिए थे। दूसरे दिन ‘शैतान’ (Shaitaan Movie 2024) की 35 हजार के आसपास की पहले दिन की टिकट बिकी थी, जिससे लगभग 83 लाख के आसपास का कलेक्शन हुआ था।

अब अजय देवगन-आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने तीन एडवांस बुकिंग कलेक्शन (Advance Booking) में 1.11 करोड़ कमा लिए हैं।

शैतान एडवांस बुकिंग 3 डेज कलेक्शन

भाषाफॉर्मेटग्रॉस टिकट बिक्रीशोज 
हिंदी2D11117670.18        –   –
सभी भाषाओं का कलेक्शन1.11 करोड़ रुपए    46,6735,605

शैतान के टोटल बिकी इतनी टिकट

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शैतान’ का बज भले ही बहुत ज्यादा ना हो, लेकिन एडवांस बुकिंग में जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये उम्मीद जताई जा सकती है कि इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस ( Box Office) पर बेहतरीन होगी।

शैतान की अब तक 46 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी है। अजय देवगन की फिल्म के मंगलवार तक 5 हजार शोज बुक हो चुके हैं। शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker