आसिफ अली के कैच पर बाबर आजम ने विराट कोहली के अंदाज में किया सेलिब्रेट, वीडियो वायरल…
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में मुल्तान सुल्तान्स टीम ने अभी तक महज दो ही मैच गंवाए हैं, दोनों ही मैच काफी ज्यादा करीबी रहे और दोनों ही मैच बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जल्मी के खिलाफ थे। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान्स ने आठ में से छह मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जल्मी 9-9 पॉइंट्स के साथ क्रम से दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। मंगलवार को रावलपिंडी में खेले गए मैच में पेशावर जल्मी ने चार रनों से जीत दर्ज की, जबकि पिछले मैच में उसने मुल्तान सुल्तान्स को पांच रनों से हराया था। कप्तान बाबर आजम 64 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। मुल्तान सुल्तान्स के बैटर डेविड मलान जिस तरह से आउट हुए, वह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था। आसिफ अली ने बाउंड्री लाइन पर मानो अपनी हाइट से ज्यादा लंबी छलांग लगाकर कैच लपका था। इस कैच ने मैच का रुख काफी हद तक पलट दिया था।
विराट कोहली जिस तरह गेंदबाजों के विकेट लेने पर उनसे ज्यादा सेलिब्रेट करते नजर आते हैं, वैसे ही कुछ बाबर आजम भी नजर आए। बाबर आजम का रिऐक्शन भी आसिफ अली के कैच के साथ-साथ वायरल हो रहा है। पेशावर जल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाए, जवाब में मुल्तान सुल्तान्स की टीम 20 ओवर में 200 रन ही बना पाई।
आसिफ अली ने कुछ इस अंदाज में लपका कैच…
मुल्तान सुल्तान्स को तीसरा झटका डेविड मलान के रूप में लगा था। डेविड मलान बड़े शॉट खेलने गए और बाउंड्री लाइन पर आसिफ अली ने असाधारण फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए ऐसा कैच लपका, जिसे पीएसएल के ऑल-टाइम सबसे मुश्किल कैचों में आराम से शुमार किया जा सकता है। डेविड मलान 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। मुल्तान सुल्तान्स ने चार रनों से मैच गंवाया। मलान का अगर वह कैच नहीं लपका गया होता, तो वह गेंद पक्का सिक्स में तब्दील हो गई होती। आसिफ अली का यह कैच ही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट भी रहा।