छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी की कार का एक्सीडेंट, दो की हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है चिंतामणि महाराज की गाड़ी से दो बाइक सवार की टक्कर हो गई है। दोनों बाइक सवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस घटना में सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह घटना अंबिकापुर और सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की बताई जा रही है। सरगुजा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज जशपुर अपने आवास गए हुए थे और वहां से अंबिकापुर के रास्ते अपने निज निवास यानी घर लौट रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्गक के बतौली शांतिपारा बासेन के तलाब के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई । बाइक पर तीन युवक सवार थे जिसमें से दो लोगों को गंभीर चोट आई है। वहीं एक युवक को मामूली चोट आई है। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर के बतौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुंरत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल युवकों को रायपुर रेफर कर दिया है। इसके साथ ही घटना में कार में मौजूद चिंतामणि महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।