उत्तर भारत में फिर बदला मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट…
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में दो दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं, आज और कल रात में बारिश की संभावना जताई गई है। 2 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
यूपी में भी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो आज लखनऊ में बारिश से तापमान घटकर न्यूनतम 13 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री रह सकता है। वहीं, शाम के बाद ही कई जिलों में बादलों का डेरा नजर आने लगेगा और रात में बारिश की संभावना जताई गई है।
हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज और कल कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। वहीं, 5 मार्च तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रह सकता है।