‘शक्तिमान’ की शूटिंग से पहले ही ‘तमराज किलविश’ के लुक में दिखाई दिए रणवीर सिंह, आप भी देंखे…
रणवीर सिंह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनमें एक्टर की फिल्म शक्तिमान भी शामिल है, जो एक बार फिर चर्चा बटोर रही है, इसके पीछे वजह भी रणवीर सिंह ही बने हैं।
रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो हमेशा अपने आउटफिट की वजह से लोगों का ध्यान खींचते हैं। अब रणवीर कुछ ऐसे गेटअप में दिखाई दिए कि फैंस को शक्तिमान का विलेन तमराज किलविश याद आ गया।
रणवीर का तमराज किलविश लुक
रणवीर सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह ब्लैक पैंट, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक हुडी पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इतना ही नहीं एक्टर ने अपने चेहरे पर काले रंग का मास्क और चश्मा भी पहना हुआ है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त रणवीर का चेहरा हुडी से पूरी तरह ढका हुआ है।
फैंस को याद आया अंधेरा
रणवीर सिंह का ये लुक जैसे ही फैंस के सामने आया उन्होंने एक्टर की तमराज किलविश से तुलना कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर एक्टर के लिए कई कमेंट्स आए। इनमें से सबसे ज्यादा ध्यान एक कमेंट ने खींचा, जिसमें यूजर ने कहा, “अंधेरा कायम रहे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “शक्तिमान का रीमेक बनेगा एक दिन।”
रणवीर की आने वाली फिल्में
रणवीर सिंह की शक्तिमान बहुचर्चित आगामी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। 90 के दशक के हिट सुपरहीरो ड्रामा शो से लिंक होने की वजह से फिल्म की फैंस बेसब्री से राह देख रहे हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह के खाते में एक और बड़ी फिल्म है। फरहान अख्तर ने डॉन 3 में बतौर लीड एक्टर रणवीर सिंह को कास्ट किया है। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक्ट्रेस के नाम से पर्दा उठा दिया गया है। डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं। रिपोर्ट्स की मानें को एक्ट्रेस फिल्म में रोमा का किरदार निभाते हुए नजर आ सकती हैं।