मिशिगन प्राइमरी चुनाव में ट्रंप की हुई जीत, जानें राष्ट्रपति चुनाव में कौन आगे…

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिशिगन में डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डीन फिलिप्स को डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी चुनाव में मात दी है। इस जीत के साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन साल 2024 में होने वाले चुनाव की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन की तरफ से मिशिगन प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है। इससे पहले ट्रंप ने आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और निक्की हेली के गृह राज्य साउथ कैरोलिना में जीत हासिल की थी।

ट्रंप देंगे जो बाइडन को टक्कर

दोनों नेताओं को मिशिगन चुनाव में मिली जीत के साथ ही राष्ट्रपति पद के रेस में जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला होने के प्रबल आसार हैं। हालांकि, निक्की हेली ने साउथ कैरोलिना चुनाव में हार के बाद भी राष्ट्रपति पद की रेस में बने रहने की बात कही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि वह अपने चुनावी अभियान को आगे भी जारी रखेंगी।

गाजा में रमजान के दौरान रुकेंगे हमले!

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में युद्धविराम की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अगर हमास द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लोगों की रिहाई को लेकर कोई समझौता हो जाता है तो इजराइल रमजान के दौरान गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ हमले रोकने को तैयार है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker