क्या आप जानते है दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1- डॉलर नहीं, तो कौन-सी है दुनिया की सबसे मजबूत करंसी?
जवाब 1- फोर्ब्स मैग्जीन की लिस्ट के अनुसार, पहला स्थान कुवैत के दिनार का आता है. एक कुवैती दिनार की 270.23 भारतीय रुपयों के बराबर होता है.
सवाल 2 – सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 – सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.
सवाल 3 – सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 – सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.
सवाल 4 – दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 – सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल 5 – दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 – दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल 6 – भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 – भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.
सवाल 7 – भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 7 – भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.
सवाल 8 – भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 8 – डोमिनिका देश का राष्ट्रीय पशु भैंस है.