छत्तीसगढ़ में ढाई साल के मासूम की हत्या, पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं इलाके में लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि ढाई साल के मासूम की गला रेत कर हत्या की गई है। वही उसके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान भी मिले है, जैसे की उसे जलाने का प्रयास किया गया हो। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया है। हैरत की बात यह है कि अब तक मासूम के शव की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि कोरबा जिले के खरमोर में रहने वाला गंगाराम नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लेने सामौन बाड़ी गया हुआ था। जहां उसे मासूम की लाश पत्तों में दबी हुई मिली। लाश देखकर वह घबराते हुए पत्नी के साथ वापस घर आ गया और घरवालों को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को भी लाश होने की जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि गंगाराम ने सबसे पहले जब लाश को देखा तो वह डर गया और इस बात को छुपा लिया। बाद में सबसे पहले उसने अन्य ग्रामीण और पुलिस को खबर दी है। खबर मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां जांच करने पर पता चला कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है। इसके साथ ही उसे प्राइवेट पार्ट को जलाया भी गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने आस-पास के बस्ती के लोगों को बुलाया तो किसी ने भी लाश को पहचानने से मना कर दिया। अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।