मुंबई के गोवंडी में लगी भीषण, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
मुंबई के गोवंडी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। एक अधिकारी ने कहा कि गोवंडी इलाके में शनिवार सुबह ये आग एक चॉल में लगी, जिसकी चपेट में करीब 15 घर आ गए हैं।
चॉल में लगी थी आग
अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह 3:55 बजे फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि गोवंडी के आदर्श नगर इलाके के बैंगनवाडी में एक चॉल में आग लग गई। इसके बाद 15 घर इस आग की चपेट में आ गए, जिनमें से ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कुछ घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
अधिकारी ने बताया कि आग ने कुछ बिजली के तारों और प्रतिष्ठानों, प्लास्टिक की चादर, घरेलू सामान, लकड़ी के तख्तों और फर्नीचर सहित अन्य चीजों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने का प्रयास जारी हैं। साथ ही मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि कोई भी घायल नहीं मिला और आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मौके पर मौजूद हैं अग्निशमन की टीम
फिलहाल मौके पर अग्निशमन की टीम मौजूद है और घरों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।