महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में ननद सुप्रिया पटेल को टक्कर देने की तैयारी में सुनेत्रा पवार, जानिए कौन है…

महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक नाम खूब चर्चा में है। सुनेत्रा पवार (Who is Sunetra Pawar) के नाम को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। दरअसल, सुनेत्रा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी (Ajit pawar Wife) हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

हाल ही में पुणे जिले में सुनेत्रा पवार की तस्वीर के साथ एक बैनर लगाया गया था, जिसमें उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात कही गई।

लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं सुनेत्रा

पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती में लगाए गए बैनर में उन्हें आगामी सांसद तक घोषित किया गया और लोगों से उन्हें भारी अंतर से चुनने की अपील की गई। सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है, जहां से अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मौजूदा सांसद हैं।

आइए, सुनेत्रा पवार के बारे में जानें…

  • सुनेत्रा पवार सोशल वर्कर हैं। वो 2010 में स्थापित एक एनजीओ एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं। उन्होंने जैविक खेती, वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग को लेकर काफी जागरुकता फैलाई है।
  • सुनेत्रा पवार 2011 से फ्रांस में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम की थिंक टैंक सदस्य भी रही हैं।
  • वह शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के लिए ट्रस्टी के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
  • भारत में इको-विलेज की अवधारणा को विकसित करने के लिए सुनेत्रा को निर्मल ग्राम पुरस्कार और साइबर ग्राम पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं। 
  • पारिवारिक जीवन की बात करें तो अजित पवार और सुनेत्रा के दो बेटे पार्थ और जय हैं।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker