शाहिद कपूर की मूवी ने वर्ल्डवाइड जमकर की कमाई , जानिए अब तक का कलेक्शन…

वैलेंटाइन डे के अवसर को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इस समय फैंस पहली पसंद बनी हुई है। इस मूवी की कमाई में वैलेंटाइन डे पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस रोमांटिक फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कमाल कर के दिखाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने दुनियाभर में 14 फरवरी को कितना कारोबार किया है।
शाहिद कपूर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड मचाया गदर
इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही थी कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया वैलेंटाइन डे के मौके पर शानदार कमाई करती हुई नजर सकती है। ठीक ऐसा ही बुधवार को होता हुआ नजर भी आया है। छठे दिन शाहिद कपूर की इस मूवी ने कमाई के मामले में तेज रफ्तार पकड़ी है और बंपर उछाल हासिल करते हुए असरदार कारोबार कर के दिखाया है।
गौर करें तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के रिलीज के छठे दिन के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की तरफ तो निर्माता दिनेश विजान की इस फिल्म ने दुनियाभर में वैलेंटाइन डे पर करीब 15 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही बीते दिनों की तुलना में शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म के कलेक्शन में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है।
ऐसे में अब तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का टोटल ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80.1 करोड़ हो गया है, जिसकी जानकारी मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर दी गई है।
100 करोड़ पर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की नजर
जिस तरह से वैलेंटाइन के दिन पर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, उसके आधार पर आने वाले दिनों में शाहिद कपूर की इस फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आ सकती है।
ऐसे में सेकेंड वीकेंड पर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने की पूरी कोशिश करेगी।