IPL में महेंद्र सिंह धोनी को मिला इस एक्ट्रेस का साथ, चेन्नई सुपर किंग्स की बनी ब्रांड एम्बेसडर

इंडियन प्रीमियर लीग की दीवानगी एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलने वाली है। साल 2024 में IPL को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बीच साउथ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी खबर आई है।

IPL 2024 के लिए टीम ने अपना ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया है, जो बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री, जिनकी एंट्री से एक बात, तो तय है कि चेन्नई सुपर किंग्स की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा होने वाला है।

डबल होगी CSK की पॉपुलैरिटी

चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी है, जो पहले ही बेहद पॉपुलर हैं। धोनी के चाहने वाले पूरी दुनिया में बसते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन के तौर पर वो शुरुआत से जुड़े हैं। हालांकि, बीच में उन्होंने कप्तानी से दूरी बना ली थी, लेकिन जल्द ही फिर वापसी की। अब उन्हें बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस का साथ मिलने वाला है।

किस एक्ट्रेस के साथ जुड़ी CSK ?

चेन्नई सुपर किंग्स को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स पहले ही सपोर्ट करते आए हैं। अब हिंदी फिल्म जगत की बेहद खूबसूरत हसीना कटरीना कैफ टीम से जुड़ने जा रही हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को अपनी टीम का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही आईपीएल 2024 में धोनी के साथ कटरीना कैफ, चेन्नई सुपर किंग्स का हौसला बढ़ाते हुए नजर आएंगी।

IPL से कटरीना का रिश्ता

कटरीना कैफ पहले भी कई बार आईपीएल के दौरान स्टेडियम में नजर आ चुकी है। कुछ मैचों में एक्ट्रेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करते हुए नजर आई थी। हालांकि, अब कटरीना कैफ का नाम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गया है यानी साउथ के साथ- साथ अब नॉर्थ में भी CSK का जलवा होगा।CSK का शानदार इतिहास

CSK का शानदार इतिहास

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में शामिल है। महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को हर मौके पर बेस्ट साबित करते आए है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 5 सीजम जीत चुकी है। इनमें 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल शामिल है। अब 2024 में आईपीएल का 17 वां सीजन आने वाला है। पहली बार आईपीएल के मैच साल 2008 में हुए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker