छत्तीसगढ़: रेस्ट हाउस में NRI की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मंगलवार सुबह सर्किट हाउस में एक NRI की लाश मिली है। NRI की लाश मिलने बाद कोतवाली थाने की पुलिस सर्किट हाउस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम के साथ एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि NRI जगदलपुर में महुआ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के काम पर पहुंचा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक NRI का नाम अनिल पटेल बताया जा रहा है। यह लंदन का निवासी था। जगदलपुर वह महुआ प्रोसेसिंग यूनिट के सिलसिले में पहुंचा हुआ था। NRI अनिल पटेल जगदलपुर से सर्किट हाउस के रूम नंबर 1 में रुका था, जहां बीती रात खाना खाने के बाद वह सीधा सोने के लिए रूम चला गया। जब सुबह सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तब जाकर कर्मचारियों ने मैनेजर को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद मैनेजर के द्वारा अधिकारियों को जानकारी देने के बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा टूटते ही पुलिस ने देखा कि अनिल बिस्तर में लेटा है, जांच करने पर बता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस की माने तो प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। फिलहाल पुलिस और एसएफएल की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अनिल के कमरे से दवाइयां भी मिली है जानकारों के अनुसार वह दवाइयां हार्ट अटैक की बताई जा रही है।