छत्तीसगढ़ में जलाशय में कलिंगा के डूबे तीन छात्र, दो के मिले शव, एक तलाश जारी
छत्तीसगढ़ के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेरी स्थित जलाशय में कलिंगा यूनिवर्सिटी के में पढ़ने वाले तीन छात्र नहाने पहुंचे हुए थे। यहां पास बैठकर तीनों वीडियो बनाने के दौरान पानी की गहराई में समा गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई। गोताखोरों के टीम ने जलाशय से दो छात्रों के शव को बाहर निकाला है। वही अब तक की जानकारी के अनुसार एक छात्र की लाश नहीं मिली है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि खुटेरी जलाशय थाना मंदिर हसौद में 3 स्टूडेंट के डूबने की सूचना 112 के माध्यम से दोपहर 4 बजे के आसपास मिली थी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू कराया गया। यह तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर बी टेक फोर्थ सेमेस्टर में थे। यह तीनों घूमने के लिए जलाशय गए हुए थे, एसडीआरएफ की टीम के रेस्क्यू के दौरान दो छात्रों का शव बरामद हो चुका है। जिनमें आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु जैसवाल का शव मिल गया हैं। वही तीसरा आदित्य झा है जिसकी तलाश नही हो पाई है। पुलिस ने बताया कि रात हो जाने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया किया। यह तीनों बिहार के निवासी थे। घटना के बाद थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच की जा रहा है।
शनिवार को यूनिवर्सिटी में कलिंगा उत्सव की थी तैयारी
कलिंगा यूनिवर्सिटी में शनिवार को कलिंगा उत्व की तैयारी चल रही थी। लेकिन तीनों छात्रों की मौत के कराण उत्सव को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों छात्र बी-टेक कंम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट थे। हादसे की जानकारी के बाद विश्वविद्यायल प्रबंधन ने शोक प्रकट किया है।