BJP नेता धड़ल्ले से घर में चला रहा था जुए-सट्टे का कारोबार, पुलिस को दिखाया रौब

जावर में रहने वाली जनपद पंचायत (जपं) खंडवा की सदस्य ज्योति यादव और पति भाजपा नेता दीपक यादव घर में जुए और सट्टे का अड्डा चला रहे थे। जावर पुलिस ने घर पर दबिश डालकर यादव दंपती के साथ धंधे में लिप्त उसकी मां जीवनलता बाई और बेटे रौनक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो यादव दंपती और उसकी मां पुलिस से भिड़ गए। चारों पर जुआ और सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को टीआई जीपी वर्मा, एएसआई रणजीत सिंह और उनकी टीम जब ज्योति के घर की घेराबंदी करके घर में दाखिल हुए तो आरोपी एक कमरे में जुआं तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे। ज्योति, दीपक के अलावा बेटे रौनक व जीवनलता के पर्स से सट्टा पर्चियां मिलीं। चारों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची, दो मोबाइल, रजिस्टर, लीड और 10,170 रुपए बरामद किए गए हैं। 

वहीं दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप पिता चिमनलाल यादव, रघुवीर सिंह पिता शिवराम निवासी जावर, शैलेंद्र पिता देवराम और राकेश पिता मिश्रीलाल निवासी तलवड़िया ताश पत्तों व फड़ में रखे 10,050 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए। टीआई वर्मा ने बताया आरोपियों ने अपने घर को जावर के आसपास के गांवों का हेडक्वार्टर बना रखा था। दीपक पर जुआं-सट्टे के दो मामले पहले से भी दर्ज हैं।

जपं सदस्य ज्योति बोली- वर्दी उतरवा दूंगी

ज्योति व दीपक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसकी मां और पूरा परिवार पुलिस से विवाद करने लगा। पुलिस से खूब अभद्रता की। यहां तक कि जीवनलता और ज्योति ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतारने तक की भी धमकी दी। दीपक जावर में राशन दुकान संचालक और भाजपा नेता है। योर जॉब एट थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि, दीपक अपने घर के पिछले कमरे में जुआ-सट्टा चला रहा है। इसमें उसका पूरा परिवार भी शामिल है। इसी वजह से पुलिस ने वहां पर छापा मारा। जिसमें दीपक यादव उसकी पत्नी ज्योति यादव, दीपक का पुत्र और दीपक की मां मिले। ये चारों मोबाइल पर और पर्ची के जरिए सट्टे के पैसे ले रहे थे। हमने मौके पर ही पंचनामा बनाया। इस कार्रवाई में आरोपियों से सात मोबाइल सहित नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की गई हैं। दीपक के मकान के अगले हिस्से में ही चार अन्य लोगों को भी ताश पत्ती का जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जुआ एक्ट सहित आरोपियों पर धारा 151 की कार्रवाई की गई है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker