उत्तराखंड: हल्द्वानी में हिंसा करने वालों पर धामी सरकार का एक्शन, सख्त कार्रवाई करेंगा प्रशासन

उत्तराखंड के नैनीताल जिल के हल्द्वानी में हुई हिसा पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि उपद्रव करने वाले एक-एक शख्स की पहचान होगी।

हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई घटना के बाद  शुक्रवार सुबह सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। सीएम धामी ने पुलिस को अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के कड़े निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने बताया कि हल्द्वानी में आगजनी और पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है। घटना पर सख्ती दिखाते हुए सीएम धामी ने सख्ती से  कहा कि  सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा।

आपको बता दें कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में गुरुवार को अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मदरसे और धार्मिक स्थल तोड़ने के दौरान भारी बवाल मच गया। नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से गुस्साई भीड़ ने जमकर पथराव और आगजनी कर वनभूलपुरा थाना आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान हुई फायरिंग में वनभूलपुरा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई। नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी में तत्काल कर्फ्यू लगाते हुए विकासखंड के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। रात नौ बजे के बाद शहर की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई।

मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की और कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker