Jio के इस प्लान के साथ मिलता है 14 OTT और एक्स्ट्रा डेटा का फायदा, जानिए डिटेल्स

भारत में मुख्य रुप से 3 टेलीकॉम कंपनियां हैं, जिसमें जियो, एयरटेल और वीआई शामिल है। ये तीनों ऑपरेटर्स अपने कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपने प्लान्स और सर्विसेस को अपडेट करते रहते हैं। कुछ समय पहले ही जियो Jio के 1,198 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था।

इस प्लान को कंपनी ने JioTV प्रीमियम प्लान के तहत पेश किया गया है, जिसमें आपको एक्स्ट्रा डेटा के साथ-साथ 14 OTT का फायदा मिलता है। ये जानकारी हमें टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर लेटेस्ट लिस्टिंग के तहत मिली है। आइये इस प्लान के बार में जानते हैं।

मिलता है एक्स्ट्रा डेटा का फायदा

  • इस प्लान के सथ आपको अनलिमिटेड डेटा, वॉयस और एसएमएस की सुविधा मिलती है। 1198 वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी गई है।
  • इसके अलावा इसमें इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलते हैं।
  • इस प्लान के साथ आपको 18GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। इसे आपको MyJio में जाकर हाई स्पीड डेटा वाउचर रिडीम करना पड़ता है।

14 OTT का फायदा

  • इस प्लान के साथ कंपनी 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसमें JioCinema प्रीमियम, डिज्नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, Zee5, अमेजन प्राइम वीडियो (मोबाइल वर्जन), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी +, डॉक्यूबे, SunNXT, होइचोई, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका शामिल है, जिसे JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए पाया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि इस प्लान को खासकर JioTV प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया गया था। ये प्लान 15 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। 
  • कंपनी ने इस प्लान के साथ दो प्लान और लॉन्च किए थे, जिसमें 398 रुपये का मंथली प्लान और 4498 रुपये का एनुअल प्लान शामिल है। 
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker