सर्दियों में चेहरे का खोया निखार वापस लाने के लिए आजमाए ये पांच आसान नुस्खे
सर्दी कुछ लोगों को सूट करती है तो कुछ के लिए सिरदर्द बन जाती है, जैसे जब किसी की सेहत बिगड़ने लगती है तो चेहरे की चमक खत्म हो जाती है और त्वचा फटने लगती है।
हालांकि, त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, कभी-कभी ये प्रोडक्ट्स त्वचा पर उल्टा असर दिखाते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप भी घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा।
वैसे तो घर में कई चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अगर आप पपीते का इस्तेमाल करेंगे तो बेहतर होगा। पपीता चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जिसे चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है।
चेहरे पर पपीते का इस्तेमाल कैसे करें?
पपीता चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। इसे खाने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं, तो जरा सोचिए पपीता को चेहरे पर लगाना कितना फायदेमंद हो सकता है।
पपीते में विटामिन सी के साथ-साथ विटामिन ए और बी-कॉम्प्लेक्स भी होते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत जरूरी होते हैं। पपीता खाने के कई फायदे आपने सुने होंगे लेकिन इसे त्वचा पर लगाना भी फायदेमंद होता है।
ऐसे बनाएं फेस मास्क
पपीते का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं, जिसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। आप इसके इस्तेमाल से कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं.
पपीता फेस मास्क- 1
सामग्री
- 4- पका पपीता
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
तरीका
- पके हुए पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए
- इसमें 3-4 पपीते के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मैश कर लीजिए.
- इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इसे अच्छे से मिलाएं, फिर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
पपीता फेस मास्क- 2
सामग्री
- कच्चा पपीता- 1 कप
- टमाटर का रस – 1 बड़ा चम्मच
तरीका
- पपीते को एक बाउल में मैश कर लीजिए.
- इसमें टमाटर का रस मिला लें.
- इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
पपीता फेस मास्क- 3
सामग्री
- पपीता – आधा कटोरी
- हल्दी – 1 बड़ा चम्मच
- एलोवेरा – 2 बड़े चम्मच
तरीका
- सबसे पहले पपीते को मैश कर लें, उसमें हल्दी पाउडर और एलोवेरा मिला लें.
- अब अपने चेहरे को साफ करके कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं।
- सोने से पहले इसे हटा दें.
- इसके बाद आप अपना चेहरा धो लें.
- इस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।
पपीता फेस मास्क- 4
सामग्री
- पपीते का गूदा – आधा कप
- गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
- एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
तरीका
- एक कटोरी में आधा कप पपीते का गूदा, 1 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- सभी चीजों को चम्मच से मिला दीजिये.
- अब आपका स्किन ब्राइटनिंग मास्क तैयार है।
- अब इसे रात के समय अपनी त्वचा पर लगाएं।
- फिर 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- आप पपीते के छिलके का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं
सिर्फ पपीता ही नहीं बल्कि इसके पाउडर का भी चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो पपीते के छिलके का पाउडर भी बना सकते हैं और इसे चेहरे पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कई तरह से चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकता है।
पपीते के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल
- बड़े पपीते को छीलकर धूप में सुखा लीजिये.
- जब यह अच्छे से सूख जाए तो इसे मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
- अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी है तो 2 चम्मच पाउडर में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर फेस पैक बना लें।
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो ग्लिसरीन की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
- इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें।
- हफ्ते में 2 दिन इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की टैनिंग और रूखेपन की समस्या दूर हो जाती है।