वीकेंड में ट्रैक पर लौटी फाइटर, जानिए अब तक कलेक्शन

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की कमाई का ग्राफ फिर से ऊपर जाता नजर आ रहा है। इस फिल्म की कहानी के साथ दीपिका और ऋतिक की हॉट एंड सिजलिंग जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। शुरुआत में ‘फाइटर’ की कमाई ने खूब तिजोरी भरी, लेकिन चार दिनों में ही इसकी कमाई हल्की पड़ती नजर आई। ऐसे में अब दूसरे वीकेंड एक बार फिर से अपने ट्रैक पर लौटती नजर आ रही है। ऐसे में अब ‘फाइटर’ के 12वें दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकडें सामने आ चुके हैं।आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

12वें दिन फिर लंबी छलांग मारने को तैयार है ‘फाइटर’

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज हुए आज 12 दिन हो गए हैं। इतने दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अप एंड डाउन देखे। ‘फाइटर’ ने शुरुआत में तो छप्पर फाड़ कमाई की, लेकिन बाद में ये सुस्त होती नजर आई। ऐसे में अब इस वीकेंड इसके बिजनेस ने फिर से कमाल दिखाना शुरू कर दिया। बीते दिनों यानी रविवार को फिल्म ने जहां 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, अब ‘फाइटर’ के सोमवार यानी 12वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘फाइटर’ ने 12वें दिन अभी तक 3.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 178.66 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकडें बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें ‘फाइटर’ का कलेक्शन

पहला दिन:  22.5 करोड़ रुपये

दूसरा दिन:  39.5 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 27.5  करोड़ रुपये

चौथा दिन:   29 करोड़ रुपये

पांचवां दिन:  8 करोड़ रुपये

छठवां दिन:  7.5 करोड़ रुपये

सातवां दिन:  6.5 करोड़ रुपये

आठवें दिन:   6 करोड़ रुपये

नवें दिन:      5.75  करोड़ रुपये

दसवें दिन:   10.5 करोड़ रुपये

11वें दिन:   12.50 करोड़ रुपये

12वें दिन:   3.41 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)  

कुल कमाई:  178.66 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)  

‘फाइटर’ की स्टारकास्ट

‘फाइटर’ के बजट की बात करें तो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बता दें, इस ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker