बिहार में फिर से 1 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति, केके पाठक ने किया बड़ा ऐलान
राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने किशनगंज में इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक मार्च में तीसरे चरण और अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति होगी। करीब एक लाख शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। वे किशनगंज में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान यह घोषणा की है। उनके अनुसार शिक्षा विभाग तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में जुट गया है।
तीसरे चरण का विज्ञापन फरवरी महीने में ही होगा जारी
तीसरे चरण की नियुक्ति का विज्ञापन फरवरी में ही जारी किया जाएगा। तीसरे चरण में करीब 71 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है। शेष रह जाने वाले पदों पर चौथे चरण में नियुक्ति होगी। आगे की नियुक्ति भी बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से करायी जाएगी। बिहार ने 72 दिनों के अंदर 2.17 लाख युवाओं को नौकरी देकर पूरे देश में इतिहास रच चुका है। शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण में बीते वर्ष दो नवंबर को एक लाख 20 हजार 336 युवाओं को और दूसरे चरण में चयनित 96,823 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया था।
नीतीश कुमार ने सौंपा था नियुक्ति पत्र
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहले चरण में 25 हजार शिक्षकों तथा दूसरे चरण में 26,925 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा था। दूसरे चरण पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि शिक्षकों के खाली पदों पर भी जल्द नियुक्ति की जाएगी। अगले डेढ़ साल में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार दिया जाएगा। केके पाठक (KK Pathak) यहां भी मौजूद थे। अब तक तीन लाख 63 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।