अंधेरी रात में गैस कटर मशीन से ATM काटकर लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम पथ पर गड़हनी मोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ को गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया। अपराधियों ने गैस कटकर मशीन से एटीएम को काटकर छह लाख 95 हजार सात सौ रुपये नकद चुरा लिए। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

शुक्रवार की सुबह छह बजे जानकारी होने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीआईयू समेत तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे की क्लू मिल सके। अपराधी तीन -चार की संख्या में थे। इसे लेकर कैश लोड करने वाली एजेंसी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

एटीएम मशीन को काटते रहे चोर

एसपी के अनुसार सभी एटीएम में इमरजेंसी अलार्म सिस्टम होता है। बावजूद एटीएम सुरक्षा कंट्रोल रूम से कोई सूचना संबंधित थाना या जिला को नहीं दी गई।ग्रामीण इलाके में इनकी कोई सेफ्टी व्यवस्था नहीं है जो की आरबीआई के दिशानिर्देश के विपरित है।

इसको पुलिस इंश्योरेंस कंपनी और उच्चाधिकार को लिख रहे रही है। एसपी के अनुसार पूर्व में भी आरा पुरानी पुलिस लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक के एसटीएम बूथ में छेड़छाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। घटना की सूचना रात में ही तत्काल मिली थी और घटना को विफल कर दिया गया था। लेकिन, यहां पर किसी तरह की सूचना नहीं दी गई।

सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित किए जा रहे अपराधी

इधर, एसपी ने बताया कि एक और दो फरवरी की मध्य रात्रि को गड़हनी थाना अन्तर्गत आरा से पीरो की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित एक एसबीआई के एटीएम बूथ के एटीएम को चोरों द्वारा काट कर 6.9,5 लाख चोरी कर लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है जिसमें अपराधियों का वीडियो प्राप्त हुआ है। जिन्हें चिह्नित किया जा रह है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्दी कांड का उद्वेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker