भाजपा और आप के टकराव में फंसी दिल्ली, लगा लंबा जाम

आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टकराव में शुक्रवार को दिल्ली के लाखों लोग फंस गए। ईडी के समन और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली को लेकर दोनों दलों ने एक दूसरे खिलाफ मोर्चा खोला तो दिल्ली जाम से हलकान हो गई। सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों खास तौर पर आईटीओ चौक के आसपास और सराय काले खां से इंद्रप्रस्थ (आईपी) फ्लाईओवर तक बहुत बुरा हाल है। दिल्ली पुलिस की ओर से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत कई जगहों पर की गई बैरिकेंडिंग की वजह से गाड़ियां रेंगती रहीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आईटीओ चौक और मिंटो क्रॉसिंग के बीच बैरिकेड लगाए गए हैं। ट्रैफिक को वैकल्पिक रूटों पर भेजा जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड के यात्रियों को दूसरे रास्तों से भेजा रहा है। जो लोग पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा या सराय काले खां की तरफ से आ रहे हैं उन्हें दिल्ली गेट या कनॉट प्लेस सर्कल की तरफ से रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है।’ अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक कर्मियों को डायवर्जन पर तैनात किए गए हैं।  

डीडीयू मार्ग पर रोक और डायवर्जन की वजह से विकास मार्ग पर पर गाड़ियां बंपर-टु-बंपर फंसी रहीं। यह सड़क वाया लक्ष्मी नगर पूर्वी दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ती है। सराय काले खां से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे तक रिंग रोड, डीएनडी, प्रगति मैदान टनल, पुराना किला रोड, मथुरा रोड से आईटीओ चौक की तरफ, आईटीओ चौक से दरियागंज के बीच नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड से अजमेरी गेट के बीच जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर भी भारी जाम लगा है। 

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जाम और डीडीयू मार्ग बंद किए जाने को लेकर अडवांस में ट्रैफिक अडवाइजरी जारी नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ट्रैफिक को लेकर शिकायतों का जवाब दिया जा रहा था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker