उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मसूरी, धनोल्टी, औली, चकराता, हर्षिल, चोपता आदि पर्यटक स्थलों में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ समेत चारों धामों में भी बर्फ गिरी है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
नैनीताल के नैनापीक की चोटी में बर्फ की फाहें गिरी। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 01 फरवरी को भी बारिश और बर्फबारी पर अलर्ट जारी किया है। धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मसूरी में तड़के से बारिश हो रही है, रात में जमकर ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है।
आसपास की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ है। देहरादून में भी तड़के से रुक रूककर बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर्यटक स्थल औली में लगभग 1 फीट और जोशीमठ में 2 इंच बर्फ जमी हुई है और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है।
उत्तरकाशी जिले में जमकर बारिश व बर्फबारी हो रही है। हर्षिल, धराली, सुक्की, नचिकेता ताल, राडी टॉप, चौरंगीखाल, यमुनोत्री, सांकरी, सुक्की टॉप आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है। जबकि, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला, चोपता दुग्गलवीटा, कार्तिक स्वामी सहित जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर अच्छी बर्फबारी हुई है।
आज भी मौसम पूरी तरह पैक है। उच्च हिमालय क्षेत्र में आज भी बर्फबारी हो रही है। चोपता, दुग्गलबिट्टा में करीब डेढ़ फीट बर्फ गिर गई है। हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर,रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में तापमान के गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी, देहरादून में बारिश से ठिठुरन बढ़ी
पर्यटक स्थल धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। गुरुवार सुबह मसूरी की ऊँची पहाडियों पर भी हल्का हिमपात शुरू हो गया है, जबकि देहरादून में बारिश हो रही है। पर्यटक स्थल धनोल्टी में देर रात को बर्फबारी होने से किसानों के साथ ही होटल व्यवसायो व व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।
इस बारे में स्थानीय व्यापारी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में देर रात से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। सुबह तक 2 इंच के करीब बर्फ बारी हो चुकी है वह अभी भी रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है। कहा की सीजन की पहली बर्फबारी होने से स्थानीय किसानों ,व्यापारियों व होटल व्यवसायों को इसका लाभ मिलेगा।
कहा कि खेती के लिए बर्फबारी संजीवनी साबित होगी। वहीं बर्फबारी की सूचना के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में सुरकंडा धनोल्टी मैं पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जगी है। वही दूसरी और पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात को जमकर ओलावृष्टि होने से कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
गुरुवार को सुबह से ही यहां पर बारिश हो रही है। देहरादून में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। शहरभर में बधुवार देररात से बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार सुबह से शहर में बारिश हो रही है। बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
उत्तराखंड में 01 फरवरी को भी भारी बारिश-बर्फबारी
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 01 फरवरी को भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों में कई जगह बर्फबारी, मैदानों में बादल छाए रहे और कई जगह बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रखा है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में ढ़ाई हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना है।
मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। दो से पांच फरवरी तक भी हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी कहीं कहीं हो सकती है। सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट भेजा गया है।