पूर्वी चंपारण में देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाट
महात्मा की गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण में मोहब्बत के गांव में नफरत का घिनौना खेल खेला गया। आपसी विवाद को लेकर देवर ने अपनी 25 वर्षीया भाभी समीना खातून की कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। घटना मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव में रविवार की रात्रि घटी। आरोपी वारदात के बाद फरार है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका समीना खातून मोहब्बत छपरा गांव निवासी हैदर अली के बड़े पुत्र नसीम अख्तर उर्फ लड्डू की पत्नी थी। लोगों ने बताया कि फ्रिज़ को चलाने को लेकर कई दिनों से घर में मृतका के पति नसीम अखतर व उनके छोटे भाई में विवाद हो रहा था। अचानक रविवार की सन्ध्या विवाद बढ़ गया तभी छोटा भाई नाज़िर अपने बड़े भाई नसीम अख्तर पर कुल्हाड़ी से वार किया।
इसी बीच अपने पति को बचाने के लिए पत्नी नसीमा खातून सामने आ गयी। कुल्हाड़ी नसीमा खातून के गर्दन पर लगी जिससे घायल होकर ज़मीन पर गिर गयी। घायल अवस्था में इलाज के लिए मुज़फ्फरपुर ले जाया गया। रास्ते में ही घायल महिला की मौत होगयी।परिवार वाले शव लेकर घर पर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सोमवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
इस मामले में मेहसी थाना पुलिस मृतका की सास और ननद को हिरासत में लिया है। उन्हें थाना पर लाकर पूछ ताछ कर रही है। वहीं हत्याकांड का आरोपी नाज़िर घर छोड़ कर फरार है। मेहसी थाना अध्यक्ष ने बताया हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने अभीतक कोई शिकायत नहीं किया है। आवेदन आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है। आरोपी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश और गु्स्सा है। पकड़े जाने पर उसकी पिटाई भी हो सकती है। इसे देखते हुए पलिस गांव में गश्त बढ़ा दिया है ताकि कोई अप्रिय वारदात नहीं हो।