ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को फिर दिया बड़ा झटका, चंबल क्षेत्र के 200 नेता भाजपा में शामिल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। चंबल क्षेत्र से एक साथ कांग्रेस के 200 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व विधायक राकेश सिंह मावई के नेतृत्व में 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सिंधिया महल में बीजेपी का दामन थामा है। सिंधिया अपने पांच दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल में हैं और वह हर जिले में अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं।

बता दें, मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे राकेश मावई कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राकेश मावई ने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष दिल्ली पहुंचकर राकेश मावई ने बीजेपी की सदस्यता ली। कांग्रेस यह झटका अभी झेल भी नहीं पाई थी कि सिंधिया ने राकेश मावई के माध्यम से कांग्रेस को एक बार फिर से जोरदार झटका देते हुए मुरैना के तमाम पदाधिकारी समय 228 कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल कर लिया है।

आज सिंधिया के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में राकेश मावई कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे थे। यहां सिंधिया के समक्ष सभी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन की। बीजेपी में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में मुरैना की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संजू शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हसनैन खान, बानमोर ब्लॉक के सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं मुरैना दक्षिण के सभी सेक्टर और मुरैना उत्तर के 15 सेक्टर एवं 7 मंडल एवं जिला पदाधिकारी और ब्लॉक पदाधिकारी समेत आईटी सेल की प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी शामिल हैं।

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सूबे में फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि वह लगातार ग्वालियर चंबल में दौरे कर रहे है। सिंधिया भी चाहते हैं कि आगामी लोकसभा तक ग्वालियर चंबल अंचल में पार्टी और उनकी पकड़ मजबूत बन जाए। ग्वालियर से लोकसभा लड़ने के सवाल पर अबतक उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker