किस ऋषि ने प्रभु श्रीराम को ‘पंचवटी’ में ठहरने की सलाह दी थी?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- किस ऋषि ने प्रभु श्रीराम को ‘पंचवटी’ में ठहरने की सलाह दी थी ?
जवाब- अगस्त्य
सवाल- सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी ?
जवाब – 100 योजन
सवाल- कौन-सा राजा वशिष्ठ ऋषि के पुत्रों द्वारा दिए गए शाप से चांडाल बन गया था ?
जवाब- त्रिशंकु
सवाल- किष्किन्धा का राजा और सुग्रीव का बड़ा भाई वानरराज बालि किसका पुत्र था ?
जवाब- इन्द्र
सवाल- वानरराज बालि के पिता ने उसे कौन-से दिव्याभूषण भेंट किया था ?
जवाब- सोने का हार
सवाल- किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का ‘अंतिम संस्कार’ किया था ?
जवाब- गोदावरी नदी