ऋषिकेश: भजन में बाधा डालने से रोकने पर पड़ोसी युवक ने की युवती की हत्या
ऋषिकेश के मायाकुंड में श्रीराम भजन के दौरान कपड़े उतारकर नाचने से टोकने पर पड़ोसी युवक ने युवती के सिर पर प्रेशर कुकर मार दिया। लहूलुहान हालत में युवती को एम्स पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण युवती की मौत हो गई।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मायाकुंड में सकल साहनी की बहन जयकल देवी के घर में सोमवार को भगवान श्रीराम का भजन चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी शिवशंकर साहनी कपड़े उतारकर नाचने लगा। सकल साहनी की 19 वर्षीय बेटी रूपा ने शिवशंकर को टोका।
आरोप है कि शिव शंकर और उसके परिजनों ने युवती और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि आरोपी शिवशंकर समेत उसके परिवार के सात लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश है।