अयोध्या में पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा, दुनिया ने प्रभु राम की भव्य और मनमोहक छवि के किए दर्शन
प्रभु श्रीराम अपने भव्य स्वरूप में राम मंदिर में विराजमान हो गए। 51 इंच की श्यामल प्रतिमा में विधि विधान के साथ प्राण फूंककर उसकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर गर्भगृह में मुख्य यजमान अनिल मिश्रा के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे।
पीएम मोदी दोपहर 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर सार्वजनिक समारोह स्थल पर आएंगे। लगभग एक घंटे समारोह में भाग लेने के बाद 2:10 बजे कुबेर टीला पर आकर भगवान शिव के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।