रणबीर-आलिया और कटरीना-विक्की एक फ्रेम में आए नजर, देंखे वीडियो…
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मिलकर पूजा शुरू की। इनके साथ उत्तर प्रदेश की मेयर आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। प्राण प्रतिष्ठा समारोहा का हिस्सा बनने हिंदी और साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार्स भी पहुंचे।
22 जनवरी को अभितीज महुर्त राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई। समारोह में शामिल होने आए सभी महमानों को मंदिर परिसर में बिठाया गया। जहां, से बॉलीवुड स्टार्स कटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आलिया-रणबीर कपूर और कटरीना- विक्की
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साथ में फ्लाइट पकड़ी। इनके साथ आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित, डॉक्टर नेने और रोहित शेट्टी भी नजर आए। इनके बगल में आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ बैठे हुए दिखाई दिए।
राम भक्ति में लीन हुए सितारे
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आलिया पति रणबीर का हाथ पकड़े हुए दिखाई दीं। उनके पीछे कटरीना कैफ और विक्की कौशल बैठे हुए नजर आए। वहीं, आयुष्मान खुराना हाथ जोड़े राम भक्ति में लीन दिखाई दिए।
ये स्टार्स पहुंचे प्राण प्रतिष्ठा देखने
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनोट, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, रोहित शेट्टी और साउथ स्टार्स रजनीकांत, राम चरण, चिरंजीव शामिल हुए। संगीत जगत से अनु मलिक, सोनू निगम और शंकर महादेवन पहुंचे। इन्होंने राम जन्मभूमि में भजन भी गए।