IPL ऑक्शन में इस अनसोल्ड बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेलेते हुए जड़ा दोहरा शतक

आईपीएल (IPL 2024) में पहले एमएस धोनी ने साथ छोड़ा। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रास्ते अलग कर लिए। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में किसी ने भी इस बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई। यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि एन जगदीशन हैं। जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेलेते हुए बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। जगदीशन ने दोहरा शतक ठोकते हुए हर किसी को करारा जवाब दिया है।

जगदीशन ने मचाया कोहराम

एन जगदीशन ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। जगदीशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 402 गेंदों पर 245 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। जगदीशन के आगे रेलवे के गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए और टीम का कोई भी बॉलर उनको परेशान नहीं कर सका।

ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में एन जगदीशन के नाम पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले सीजन जगदीशन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे। केकेआर ने जगदीशन को 90 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था।

IPL 2023 में फ्लॉप रहे थे जगदीशन

हालांकि, एन जगदीशन के लिए आईपीएल 2023 बल्ले से बेहद निराशाजनक रहा था। जगदीशन को केकेआर की ओर से सिर्फ 6 मैच खेलने का मौका मिला था और इस दौरान वह 109 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 89 रन बना सके थे। वहीं, साल 2022 में खेले दो मैचों में जगदीशन ने सिर्फ 40 रन बनाए थे। आईपीएल करियर में जगदीशन ने कुल मिलाकर अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बैटर ने 110.20 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 162 रन बनाए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker