प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सामान लेकर अयोध्या जा रही DCM पलटने से दो की मौत, इतने घायल

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सामान लेकर जा रही डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर डीसीएम से बांस-बल्ली लादकर गोरखपुर से रामनगरी जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने मजदूरों के अयोध्या जाने के अरमान तोड़ दिया। घटना के बाद आनन-फानन पहुंची पुलिस डीसीएम में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र स्थित सरया गांव निवासी राजू (50) व शिवकरन विश्वकर्मा (52) को मृत घोषित कर दिया।

‘रामकाज’ में शामिल होने की हसरत रह गई अधूरी

सोमवार को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे मजदूरों को क्या पता था कि आधे रास्ते में मौत खड़ी है। घर से खुशी-खुशी ‘रामकाज’ के लिए निकले मजदूर बस्ती में हादसे के शिकार हो गए। गोरखपुर से अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में डीसीएम पर बैठकर काम करने जा रहे मजदूरों की हसरत ‘रामकाज’ करने का सपना अधूर रह गया। इस हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

घर से खुश होकर सभी मजदूर डीसीएम पर सवार होकर अयोध्या के लिए निकले थे। इस दौरान सभी अपने सफर की आधी दूरी तय भी कर लिए थे। सभी को गर्व था कि वे लोग राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में मजदूर के रूप में ही शरीक होंगे। बस्ती फोरलेन पर पटवा स्कूल, बड़ेवन के पास अचानक डीसीएम का टॉयर फट गया। इस दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद डीसीएम पर सवार सभी मजदूर नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे कोतवाल चंदन कुमार ने क्रेन मंगवाकर सभी घायलों को बाहर निकालवा कर जिला अस्पताल भेजवाया।

डॉक्टरों ने दो मजदूर राजू (50) निवासी सरया तिवारी, शिवकरन विश्वकर्मा (52) को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि सभी मजदूर गोरखपुर जिले के खजनी थानाक्षेत्र के सरया तिवारी और कोठा गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग अयोध्या में काम करने के लिए जा रहे थे। घायलों में कोठा निवासी राजेश मिश्र (54), सरया तिवारी गांव निवासी चन्द्रकेश (20), सचिन (20), रामराज (25) और बेंचू (45) शामिल हैं। कोतवाल ने बताया कि घरवालों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया।

खतरे से बाहर हैं घायल

हादसे के बाद घायल मजदूरों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डॉ. राजेश पटेल ने अपने स्टॉफ के साथ घायल मजदूरों का इलाज शुरू किया। उन्होंने बताया कि दो श्रमिक की ब्राड डेड आए थे। शेष पांच के दो सिर में चोटें लगी हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker