भिलाई में दो दुकानों में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक, मौके पर पंहुची 5 दमकल की गाड़ियां

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित खुर्सीपारा में अचानक दो दुकानों में भीषण आग लग गई।‌ आग लगने की जैसे ही आसपास के लोगों को भनक लगी लोगों ने तुरंत ही फायर विकेट की टीम को इस बात की सूचना दी।‌ जब तक लोग आग बुझाने का काम करते तब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी थी। लेकिन एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की टीम को पांच गाड़ियां बुलानी पड़ी‌ है। जिन दुकानों में आग लगी थी, उनसे कई दुकानें एक साथ लगी हुई थी।‌ समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से बड़ा नुकसान होने से बच गया। बताया जा रहा है कि दो दुकानों में आग लगी है, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। 

जिन दुकानों में आग लगी है उनमें किराना सामान की दुकान और ट्रेलर की दुकान है। दुकान संचालक ने बताया‌ कि वह खाना खाकर जैसे ही सोने गया अचानक उसे कुछ बेचैनी हुई, उसने तुरंत उठकर देखा तो दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा था। जब तक वह दुकान पहुंचता तब तक उसकी दुकान में भीषण आग लग चुकी थी। उसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया गया। आग लगने की भनक लगते ही पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। तभी मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। आग लगने की सूचना के बाद खुर्सीपारा की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया है। लेकिन तब तक आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग आखिरकार कैसे लगी इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker