MP: महाकाल से अयोध्या जाएंगे पांच लाख लड्डू, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजने का ऐलान किया है। सीएम ने शुक्रवार को कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए गए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान ‘सूर्य नमस्कार’ और योग किया।
रिपोर्टर्स से बात करते हुए सीएम यादव ने कहा, हम 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजने वाले हैं।’ यादव ने कहा कि मुगल बादशाह बाबर ने अयोध्या में मंदिर तोड़ा था। उन्होंने पूछा, अब जब इसका पुनर्निर्माण हो रहा है तो इस अवसर का जश्न मनाने में मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को विशेष तारीखों पर विभिन्न राज्यों से रामलला के दर्शन के लिए भेजा जाएगा। ये तारीख केंद्र सरकार बताएगी।
सीएम ने कहा, 17 लाख साल पुराना अयोध्या और रामलला का प्रसंग है। हम तो और सौभाग्यशाली हैं। अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं, आंखों के सामने वो दृश्य देखने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नर्दिेशानुसार हम सभी 22 जनवरी की बजाए जब जिस राज्य को तारीख दी जाएगी, उस दिन वहां जाएंगे। दो हजार साल पहले की मध्य प्रदेश की धरती से सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया था। उसी मंदिर को 500 साल पहले बाबर ने तोड़ा। तो मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। जब दोबारा मंदिर का निर्माण हो रहा है। हम विक्रमादित्य की नगरी से, महाकाल से पांच लाख लड्डुओं का प्रसाद भेजने वाले हैं। मध्य प्रदेश सरकार इस अवसर पर पूरे उत्सव को अवस्मिरणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।