जानें साल 2024 में कब-कब रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि व्रत, देंखे पूरी लिस्ट

हिंदू धर्म में देवों के देव भगवान भोलेनाथ को सर्वशक्तिमान माना गया है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व के अलावा हर माह भी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, मासिक शिवरात्रि पर्व पर यदि साधक विधि-विधान के साथ भगवान शिव की आराधना करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साल 2024 में मासिक शिवरात्रि व्रत कब-कब रखा जाएगा। यहां इसकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
मासिक शिवरात्रि 2024 लिस्ट
8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार – माघ मासिक शिवरात्रि8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार – महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि7 अप्रैल 2024 दिन रविवार – चैत्र मासिक शिवरात्रि6 मई 2024 दिन सोमवार – वैशाख मासिक शिवरात्रि4 जून 2024 दिन मंगलवार – ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि4 जुलाई 2024 दिन गुरुवार – आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
2 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार – सावन मासिक शिवरात्रि1 सितंबर 2024 दिन रविवार – भाद्रपद मासिक शिवरात्रि30 सितंबर 2024 दिन सोमवार – अश्विन मासिक शिवरात्रि30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार – कार्तिक मासिक शिवरात्रि29 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार – मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि का पौराणिक महत्व
सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं है कि जो लोग श्रद्धा और समर्पण के साथ मासिक शिवरात्रि व्रत को रखते हैं तो उन्हें सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।