2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जनसुराज से सभी 243 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
चुनावी रणनीतिकार एवं जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। जनसुराज ने ऐलान किया है कि बिहार चुनाव में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीके जल्द ही अपने जनसुराज अभियान को राजनीतिक दल के रूप में गठित करेंगे। हालांकि, उनके द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना कम है। फिर भी एक-दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारे जा सकते हैं।
प्रशांत किशोर अभी पूरे बिहार में जनसुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यह यात्रा पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। पीके गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें जागरुक कर रहे हैं। अब पीके ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जनसुराज के प्रवक्ता संजय ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे।
एनडीए और महागठबंधन को मिलेगी चुनौती?
प्रशांत किशोर के चुनावी मैदान में आ जाने के बाद बिहार की राजनीति में नया मोड़ देखने को मिल सकता है। पीके अभी गांव-कस्बों में जाकर कांग्रेस, बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू समेत सभी पार्टियों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। वे लोगों से जाति से ऊपर उठकर वोट करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। पीके अगर पार्टी बनाकर बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ते हैं तो इससे एनडीए और महागठबंधन दोनों को ही चुनौती मिलेगी। हालांकि, बिहार चुनाव में डेढ़ साल का वक्त बचा है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इससे पहले जनसुराज के कांग्रेस से गठजोड़ के कयास लगाए जा रहे थे। दरअसल, पीके ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी विचारधारा कांग्रेस के करीब है। हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को नकार दिया। पीके ने स्पष्ट किया कि जनसुराज की विचारधारा आजादी से पहले वाली कांग्रेस के समान है। अभी की कांग्रेस पार्टी एक परिवार में सिमट कर रह गई है।