BN कॉलेजिएट के छात्रों ने शिक्षक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, DM ने जांच के लिए कमेटी का किया गठन

अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेजिएट के कुछ छात्र-छात्राओं ने एक शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर शाम में स्कूल गेट पर हंगामा किया। इसके बाद गांधी मैदान पुलिस चेकपोस्ट के पास आकर न्याय की गुहार लगाने लगे। कुछ देर बाद छात्राओं ने जिला नियंत्रण कक्ष में एक शिक्षक के खिलाफ अशोभनीय हरकत करने की शिकायत की।

छात्र-छात्राओं ने जिला नियंत्रण कक्ष के दंडाधिकारी के समक्ष आवेदन सौंपा। इस पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया। डीएम ने बताया कि संवेदनशील मामला है, शिक्षक पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं।

जांच टीम में वरीय उप समाहर्ता अभिलाषा शर्मा, आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आभा प्रसाद व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना पूनम कुमारी शामिल हैं। जांच समिति 24 घंटे में रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नियमित स्कूल नहीं आने पर की गई कार्रवाई

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कुछ छात्राएं नियमित स्कूल नहीं आ रही थी। उसके विरुद्ध एक सप्ताह के निलंबन की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। दो छात्राओं अभिभावक के साथ आकर भविष्य में अनियमितता नहीं बरतने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद उन्हें स्कूल आने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी।

जिस शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप है, वह 2017 से पढ़ा रहे हैं। प्राचार्या ने बताया कि गुरुवार की दोपहर अभिभावक आए थे। कुछ बाहरी बच्चों द्वारा हंगामा करने पर इसकी शिकायत थाने से की गई थी। छात्राओं ने उन्हें लिखित रूप में कुछ नहीं दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker